जैसा की आप मल्टीमीडिया के बारे मैं जान चुके है तो आइये जाने इसमे करियर के बारे में yऐ उन लोगो के लिए है जो अपने दिमाग में नए नए विचारो को संजो के रखे हुए है। सिनेमा जगत ने तो इसे और भी उचाई पर पंहुचा दिया है, हम होल्ली वुड मूवी को कैसे भूल सकते है जैसे जुरासिक पार्क के कल्पना से भी परे जानवर को जिसे देख के सासे रुक जाती है। आज मल्टीमीडिया एक नए छेत्र तरह उभर रहा है तथा हमारे लिए एक नई अवसर के दरवाजे भी खोल रहा है। इसे सिखने के बाद आप के लिए कई छेत्र है जैसे सिनेमा , प्रोडक्शन, वेब डिजाईन , सी डी रोम डिजाईन , विज्ञापन एजेन्सी , फैशन डिजाईन , ज्वेल डिजाईन , ग्राफिक डिजाईन आदि मल्टीमीडिया हमे अवसर देता है की हम अपने उंदर छुपे हुए प्रथिबा जैसे पेंटिंग , कहानी को दुनिया के सामने एक मजेदार तरीके से सामने लाये । तो आज से ही अपने विचारो को नया रूप देने के लिए तैयार हो जाओ ।
मल्टीमीडिया की दुनिया में आपका स्वागत है
मल्टीमीडिया की दुनिया में आपका स्वागत है
2 comments:
कोई कलाकार अपने बूते पर आधे घंटे की कार्टून फ़िल्म बनाना चाहे तो उसे क्या क्या चाहिए होगा, कितना खर्च होगा और कितने पैसे और समय लगेगा?
मल्टीमीडिया का फुल कोर्स करने के लीये कीतना समय लगता है(कीतने साल मे होता है) ?
क्लास कीतने घंटे की लगती है?
क्या रोज जाना पडता है या ह्फ्ते मे 3-4 दीन जाना होता है??
word verification हटाने के लीये ब्लोग मे sign-in कर के setting मे जाएं और नो पर क्लिक कर दे फीर सेटीग को save कर लें
Post a Comment