Monday, April 14, 2008

जानिए! वर्ल्ड वाइड वेब ?

वर्ल्ड वाइड वेब एक असी तकनीक है जिसके वजह से दुनिया के सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए है और वे अपने विचारो को आपस मे बाट सकते है चाहे वो शब्द हो या धुन या फिर कोई चित्र , और ये सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े रहते है फ़ोन लाइन से तथा अब शायद वो समय भी दूर नही जब हम दुसरे ग्रहों से भी सम्पर्क कर सकेंगे । सभी केवल एक ही भाषा समझते है वो है HTML हाइपर टेक्स्ट मार्कप लेंगूवेज।
हम इस भाषा के मध्यम से कंप्यूटर को कोई भी इन्फोर्मेशन भेज सकते है इंटरनेट के माध्यम से है न मजेदार
इसे सीखना भी आसान है इसके लिए किसी खास जानकारी की भी जरुरत नही है इसे आप अपने कंप्यूटर नोट पेड़ पर लिख सकते है और फिर..................

Thursday, April 10, 2008

करियर इन मल्टीमीडिया

जैसा की आप मल्टीमीडिया के बारे मैं जान चुके है तो आइये जाने इसमे करियर के बारे में yऐ उन लोगो के लिए है जो अपने दिमाग में नए नए विचारो को संजो के रखे हुए है। सिनेमा जगत ने तो इसे और भी उचाई पर पंहुचा दिया है, हम होल्ली वुड मूवी को कैसे भूल सकते है जैसे जुरासिक पार्क के कल्पना से भी परे जानवर को जिसे देख के सासे रुक जाती है। आज मल्टीमीडिया एक नए छेत्र तरह उभर रहा है तथा हमारे लिए एक नई अवसर के दरवाजे भी खोल रहा है। इसे सिखने के बाद आप के लिए कई छेत्र है जैसे सिनेमा , प्रोडक्शन, वेब डिजाईन , सी डी रोम डिजाईन , विज्ञापन एजेन्सी , फैशन डिजाईन , ज्वेल डिजाईन , ग्राफिक डिजाईन आदि मल्टीमीडिया हमे अवसर देता है की हम अपने उंदर छुपे हुए प्रथिबा जैसे पेंटिंग , कहानी को दुनिया के सामने एक मजेदार तरीके से सामने लाये । तो आज से ही अपने विचारो को नया रूप देने के लिए तैयार हो जाओ ।
मल्टीमीडिया की दुनिया में आपका स्वागत है

मल्टीमीडिया क्या है?

नमस्कार ! क्या आप जानते है मल्टीमीडिया के बारे मे नही कोई बात नही मैं हु ना फिर किसका है intajar आज मल्टीमीडिया लोगो के घर तुक पहुच चुका है ऐसे मैं हमे उस अच्छे से मेहमान के बारे मैं जानना भी तो जरुरी है ना तो आइये जाने मल्टीमीडिया के बारे में, हम आपने आस पास बहुत से ऐसे वस्तुओ का उपयोग करते है जो मल्टीमीडिया से जुड़ी हुई है जैसे आपके घर पे आने वाला समाचार पत्र , जो सुंग्रह है बहुत से टेक्स्ट का और साथ ही साथ उसमे आप को फोटो भी दिखाई देते है ये सभी हो पाता है मल्टीमीडिया की वजह से मल्टीमीडिया आपके जीवन से जुड़ी हुई हर चोटी बड़ी चीजो मैं है चाहे वो kitchen मैं रखी मसाले का पैकेट हो या फिर टीवी पे दिखने वाले मूवी यहा तक की जो आप सुबह रेडियो सुनते है वो भी मल्टीमीडिया का ही एक हिस्सा है , तो फिर आप ही सोचिये ये है ना मजेदार औरइसी मजेदार विषय पे आधारित है मेरा ये ब्लॉग
आज का जो समय है वो पुरी तरह से कंप्यूटर पर निर्भर है और इस भाग दौड़ की जिंदगी मे हमे मनोरंजन की जरुरत है जो की मल्टीमीडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । ऐसे में हम क्यो ना मल्टीमीडिया से जुड़े और उसे जाने ।

३ डी की दुनिया

नमस्कार मेरा नाम विवेक दुबे है मुझे कंप्यूटर से बहुत प्यार है और मैं एक वेब डिजाइनर और डी आर्टिस्ट हू अच्छा क्या आप ३ डी के बारे मे जानते है नही चलिए मे बताता हू हम टीवी पे बहुत सारी चीजे देखते है और उनमे से बहुत से काम ३ डी के होते है। यहा हम ३ डी के लिए बहुत से software का उपयोग करते है जैसे माया, ३ डी मेक्स , auto cad, blenderसिनेमा ४ डी और light wave ३ डी ! ३ डी का मतलब होता है थ्री आयामी चित्र तथा ३ डी को हम इस तरह समझ सकते है जैसे हम आप्ने रियल लाइफ मैं जो भी देखते है उनमे से बहोत सी वस्तु ऐसे होते है की हम उनके height और width को आसानी से देख सकते है तथा कुछ ऐसे होते है जिसमे length भी होता है आता ऐसे वस्तु जिसमे उसके height, width और length को हम देख पाते है उसे ३ डी ऑब्जेक्ट कहते है आगे इस ब्लॉग मे मैं सभी के लिए ३ डी की जानकारी हिन्दी मैं उपलब्ध करता रहूंगा