Monday, April 14, 2008

जानिए! वर्ल्ड वाइड वेब ?

वर्ल्ड वाइड वेब एक असी तकनीक है जिसके वजह से दुनिया के सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए है और वे अपने विचारो को आपस मे बाट सकते है चाहे वो शब्द हो या धुन या फिर कोई चित्र , और ये सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े रहते है फ़ोन लाइन से तथा अब शायद वो समय भी दूर नही जब हम दुसरे ग्रहों से भी सम्पर्क कर सकेंगे । सभी केवल एक ही भाषा समझते है वो है HTML हाइपर टेक्स्ट मार्कप लेंगूवेज।
हम इस भाषा के मध्यम से कंप्यूटर को कोई भी इन्फोर्मेशन भेज सकते है इंटरनेट के माध्यम से है न मजेदार
इसे सीखना भी आसान है इसके लिए किसी खास जानकारी की भी जरुरत नही है इसे आप अपने कंप्यूटर नोट पेड़ पर लिख सकते है और फिर..................

4 comments:

अंकुर गुप्ता said...

इसे सीखना भी आसान है इसके लिए किसी खास जानकारी की भी जरुरत नही है इसे आप अपने कंप्यूटर नोट पेड़ पर लिख सकते है और फिर..................

आगे कहां है?

कुन्नू सिंह said...

यह तो मैने 1st class मे पढा था और अभी आप लछय(lakshya) से भटक रहें है आप तो मल्टीमीडीया के बारे मे बताने वाले थे।

अब देख लीजीये अंकुर जी आपको धमकी दे रहे हैं "आगे कहां है?" जल्दी से बता दीजीऎं

(हा..हा..मजाक कर रहा था बुरा मत मानीयेगा, "अरे भाई बुरा ना मानो कंप्युटर है"


(कंप्युटर मे कही भी हिन्दी मे देख सक्तें है पढ और लीख सक्तें हैं चाहे कोई सा भी ब्राउजर हो या हिन्दी मे ईंटरनेट का टूलबार ही क्यो ना हो।

http://kunnublog.blogspot.com/2008/04/blog-post_18.html

ईस पोस्ट क्लिक कर के देखें।

अंकुर गुप्ता said...

सर मैं २४ या २७ ता. से एरीना आउंगा. अभी मैं अंबिकापुर् में हूं.

Maria Mcclain said...

interesting blog, i will visit ur blog very often, hope u go for this website to increase visitor.Happy Blogging!!!